धामनोद में सहज एवं सरल हृदय और सेवा भावी पुण्यआत्मा स्व. अजय पगारिया की स्मृति में रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त संग्रहित
धामनोद//"जीवनदान से बढ़कर कोई दान नहीं" — इसी संदेश को साकार करते हुए धामनोद नगर में शनिवार को स्वर्गीय समाजसेवी एवं सरकारी स्कूल के एनसीसी अधिकारी अजय पगारिया की स्मृति में प्रेरणादायक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जो अनेक जरूरतमंद मरीजों को नई जिंदगी देने का माध्यम बनेगा।
यह सेवा कार्य दीप प्रभा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से कुनबी पटेल मांगलिक भवन में संपन्न हुआ। नगर के युवाओं के साथ-साथ कई महिलाओं ने भी रक्तदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण प्रस्तुत किया।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि स्व. अजय पगारिया सदैव समाजसेवा और जनहित कार्यों में अग्रणी रहे। उनके निधन के उपरांत उनकी स्मृति में यह रक्तदान शिविर आयोजित कर परिवार ने उनके सेवाभाव को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
पुत्र डॉ. मयूर पगारिया ने भावुक होते हुए कहा —
> “पिताजी का पूरा जीवन दूसरों की सहायता में समर्पित रहा। हम चाहते हैं कि उनकी यह भावना समाज में जीवित रहे और अधिक से अधिक लोग सेवा के लिए प्रेरित हों।”
कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिह्न (मग) देकर सम्मानित किया गया। एकत्रित रक्त को स्थानीय ब्लड बैंक में जमा कराया गया, जो आपात स्थिति में मरीजों के काम आएगा।
समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, परिवार ने कुनबी पटेल धर्मशाला के लिए ₹11,000 का आर्थिक सहयोग एवं शव वाहन हेतु एक सीढ़ी भी भेंट की। यह योगदान स्व. पगारिया के सेवा-संकल्प का प्रतीक बना।
इस अवसर पर डॉ. प्रभात पाटीदार, विजय पगारिया, श्रीराम पगारिया, अशोक पटेल, विष्णु पंवार, राकेश पटेल, संजय पाटीदार, मुकेश पटेल सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्व. अजय पगारिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने उनके समाजसेवी जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।


No comments:
Post a Comment