आंखे हुई नम शोक मय पूरा क्षेत्र नगर ने खोया एक अनमोल हीरा अजय पगारिया के निधन से पुरा क्षेत्र शोकमय - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 24 September 2025

आंखे हुई नम शोक मय पूरा क्षेत्र नगर ने खोया एक अनमोल हीरा अजय पगारिया के निधन से पुरा क्षेत्र शोकमय

 आंखे हुई नम शोक मय पूरा क्षेत्र नगर ने खोया एक अनमोल हीरा अजय पगारिया के निधन से पुरा क्षेत्र शोकमय



धामनोद (प्रकाश जोशी)//कल देर रात्रि में नगर ने एक अनमोल हीरा अजय पगारिया के निधन के बाद खो दिया। अजय पगारिया धामनोद नगर के लिए एक हीरे से कम नहीं थे। कहने को तो वे शासकीय स्कूल में पीटी टीचर के पद पर थे। परन्तु उनकी छाप नगर के हर उस हृदय में बसी थी जो खेल और राष्ट्रीय सेवा एनसीसी एवं सामाजिकता से जुड़ा हुआ था। खेल जगत के क्षेत्र में धामनोद के युवाओं को तराषने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक पहुँचाने के हर संभव प्रयास अजय पगारिया ही करते थे। जैसे ही मंगलवार की रात्रि में नगर में अजय पगारिया के निधन की खबर लोगों के कानों तक पहुँची मानों पुरा नगर थम सा गया। नगर में चल रहे नवरात्रि पर्व के सभी पांडालों में संचालित हो रहे गरबे अचानक बन्द हो गये। अजय पगारिया के दिल की धडकन रुकते ही पुरा नगर स्तब्द्ध रह गया। उनके पार्थिव शरिर को रात भर नगर की एक निजी स्कूल के केम्पस में रखा गया। जहाँ उनके दोस्तों, कई स्कूलों स्टाॅफ षिक्षक, छात्र, छात्राएँ, एनसीसी के छात्र एवं उच्च अधिकारी देर रात्रि में निजी स्कूल में पहुँचे वहीं नगर सहित आसपास के क्षेत्र के स्कूल स्टाॅफ, सैकड़ों की तादाद में कुनबी पटेल समाजगण आदि लोगों का जमावड़ा पुरी रात वहाँ खड़ा रहा। बुधवार की सुबह 7 बजे उनके पार्थिव शरिर को उनके निवास पर लाया गया जहाँ पुरी पटेल काॅलोनी शोकमय आँखों में आसूँ लिये नजर आई। पगारिया परिवार ही नहीं क्षेत्र के अनमोल रत्न अजय के निधन से रो रोकर बुरा हाल हो गया। इतने होनहार और नगर के हजारों लोगों के दिलों में अपनी एक अहम छाप छोड़ने वाले इस युवा के चले जाने से हर दिल रोया। 

*_एनसीसी बैण्ड से हुई बिदाई -_*

      अजय पगारिया के निधन के बाद उनकी अन्तिम यात्रा उनके निवास से प्रारम्भ हुई जिसमें एससीसी के छात्रों ने अपना बैंड बजाना शुरु किया और खलघाट स्थित नर्मदा तक तक बैंड बजाते हुए गये। जहाँ अजय पगारिया के पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी गई वहीं एनसीसी की पुरी टीम ने उन्हें सलामी देते हुए भारत माता की जय के नारे लगाये और अजय सर अमर रहे के नारे भी लगे। अन्तिम यात्रा के दौरान करीब हजारों लोग मौजुद थे।

*_शोक सभा में कई दिलों का छलका दर्द -_*

      मुखाग्नि के बाद सभी लोग नर्मदा तट ही बैठ गये जहाँ शोक सभा भी रखी गयी। जिसमें कई लोगों ने अपने दिल से अजय पगारिया के किये हुए कामों को लोगों के सामने बताया। जहाँ कई निजी स्कूलों के डारेक्टर सहित स्टाॅफ भी मौजुद था। क्षेत्र का कोई भी काम होता था वहाँ अजय की उपस्थिति मौजुद रहती थी वह भले ही शासकीय कार्य हो या सामाजिक कार्य हर जगह सर्वदा तत्पर रहने वाली शख्सीयत आज हमारे बीच से प्रभु ने छीन ली। इतना ही नहीं निजी स्कूल के बच्चों को भी उनके द्वारा खेल जगत के लिए प्रेरित किया जा कर आगे बड़ाने में मदद की थी। जिस भी स्कूल में जाते थे छात्र बड़े ही आदर के साथ उनका अभिवादन करते और पुरे अनुषासन के साथ उनसे खेल सिखते भी थे। हाल ही में उन्हें एनसीसी का अधिकारी भी बनाया गया था वहाँ भी राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानते हुए छात्रों को भी राष्ट्रसेवा की षिक्षा भी देते रहे। वहीं पीटीआई संघ के अध्यक्ष ने अपने श्रृद्धा सुमन अर्पण करने के दौरान मौजुद छात्रों से शपथ लेने को भी कहा कि आज जिस मुकाम पर खेल जगत में धामनोद और आसपास के छात्रों को लेकर आये हैं उसे पुरा करना ही उनकी आत्मा को सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। वहीं कुनबी पटेल समाज द्वारा भी अपने श्रृद्धा सुमन अर्पण करने के दौरान यही कहा कि नगर का एक होनहार पीटी षिक्षक समाज का लाड़ले के असमय चले जाने से इसकर पुर्ति होना तो सम्भव नहीं है। प्रभु परन्तु परिवार को संबल प्रदान करें। जिसके बाद बाद दो मिनिट का मौन अजय पगारिया की आत्मा की शांति के लिए रखा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here