“मैं हूं अभिमन्यु” अभियान से गूंजे गरबा पंडाल
धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे एवं थाना स्टाफ ने रात्रि में गरबा पंडालों का भ्रमण कर विशेष जन-जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” के तहत माता-बहनों और युवाओं को संबोधित किया।
संबोधन में प्रवीण ठाकरे ने कहा –
महिला सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की नींव है। हर बेटी को इतना शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाइए कि उसे दहेज जैसे कुप्रथा के सामने झुकना न पड़े।
दहेज लेना और देना दोनों अपराध हैं। समाज को इस बुराई से मुक्त करना ही सबका कर्तव्य है।
नशा मुक्त समाज ही सुखी समाज है। जहां नशा होता है वहां हिंसा और कलह बढ़ती है। हमें परिवार और समाज को इस बुराई से बचाना होगा।
महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। यदि कोई असामाजिक तत्व या मनचला किसी युवती को परेशान करता है, तो तुरंत 112 पर कॉल करें—पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी।
अभियान का संदेश:
“सहयोग, सम्मान और समानता… चुप न रहें, आवाज उठाएं।”


No comments:
Post a Comment