भारत विकास परिषद की शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संपन्न मां नर्मदा एकेडमी मै कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
धामनोद//भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संस्कार प्रकल्प राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का शाखा स्तरीय आयोजन शनिवार को मां नर्मदा अकैडमी परिसर में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष सीमा पाटीदार कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत महासचिव विजय नामदेव एवं प्रांतीय पर्यवेक्षक प्रीति शर्मा सहित निर्णायक कपिल पुरोहित, पियूष भावसार एवं मनीषा पवार रहे ।
संस्कृत गीत जय भारत जननी एवं हिंदी गीत क्रांति की मशाल गाकर गुरुकुल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हिमालय इंटरनेशनल स्कूल द्वारा संस्कृत गीत जय जय हे भगवती हिंदी गीत कोटि-कोटि कांटों ने गाया गीत गाकर द्वितीय स्थान एवं इसी प्रकार श्री शंकर स्कूल द्वारा संस्कृत में अमृतस्य पुत्रा एवं हिंदी में अब जाग उठो कमर कसो गीत गाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इनके अलावा आदर्श एकेडमी द्वारा संस्कृत गीत सादरम समिहताम एवं हिंदी गीत संग्राम जिंदगी है, सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा मनसा सतम स्मरणीय एवं आंधी क्या है तूफान मिले, निमाड़ केंब्रिज पब्लिक स्कूल द्वारा जयतु जननी जन्मभूमि एवं रक्त शिराओं में राणा का तथा मां नर्मदा अकादमी की टीम ने राष्ट्र रक्षणम एवं भारत मां की संताने गीत गाकर एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी ।
विजेता टीम 12 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले प्रांतीय प्रतियोगिता हेतु क्वालीफाई हो गई है ।
इस अवसर पर प्रांत शाखा सुदृढ़ीकरण प्रभारी डॉ मनोज नाहर, प्रांत राष्ट्रीय समूहगान प्रभारी मधु सराफ, शाखा अध्यक्ष दुर्गेश दाबड़, सचिव सचिन यादव कोषाध्यक्ष राजू सलूजा, कार्यक्रम प्रभारी राजेश सिदगोर, सेवा संयोजक राजेश पारीक, महिला संयोजक रीना नाहर, पर्यावरण संयोजक द्वारका सराफ, जगदीश बालाजी, विजेंद्रसिंह चौहान, राकेश पाटीदार, नरेंद्र भट्ट, रमेशचंद्र वर्मा, महेश सेन, आशा भट्ट सहित विद्यालय के विमल सर एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सन्नी पंडित ने किया जबकि अंत में आभार संस्कार संयोजक देवकरण पाटीदार ने माना ।
No comments:
Post a Comment