धामनोद//यात्री बस को लुटने की योजना बनाते आरोपीयो को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 24 August 2025

धामनोद//यात्री बस को लुटने की योजना बनाते आरोपीयो को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार

धामनोद//यात्री बस को लुटने की योजना बनाते आरोपीयो को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार



श्रीमान उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. मोनिकासिंह के मार्गदर्शन में जिला धार क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 24.08.2025 की मध्यरात्री को पुलिस थाना धामनोद को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की गुजरी बायपास यात्री प्रतिक्षालय से आगे सर्विस रोड़ पर कुछ लोग आपस मे बातचीत कर रहे है, कि आज रात्रि मे हमको इन्दौर से पुणे, बाम्बे एवं महाराष्ट्र की ओर जाने वाली राजरतन बस को रोककर उसके यात्रीयो के साथ मारपीट लुट-पाट करना है। जिनके पास कुछ हथियार भी थे, और वह लोग संख्या में 4-5 होकर यात्री प्रतिक्षालय के आगे सर्विस रोड़ के निचे छिपकर बैठे हुये है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करा कर आदेश निर्देश प्राप्त कर थाना पदस्थ उनि. जयकिशन एवं हमराह बल को अवगत करवाया तथा उनि, जयकिशन को निर्देशित किया कि वरिष्ट अधिकारी गणो को अवगत कराये व निर्देश प्राप्त किये गये व सुचना पर विश्वास कर रोड़ पेट्रोलिंग मे लगे सैनिक 273 रामसिंह व प्रआर. 267 मुनसिंह मोहनिया, आर. 1190 अजय पवार, एफआरवी चालक अक्षय वर्मा, तलबशुदा आर. 374 श्यामलाल यादव एवं एबी रोड़ मय मोबाईल साधन एवं टार्च के उपस्थित आये जिन्हे सुचना से अवगत कराया गया मदद हेतु सुचनाकर्ता यशवन्त राव गुंजाल उर्फ दाजी के गुजरी बायपास से कुछ आगे यात्री प्रतिक्षालय के आगे धामनोद की तरफ सुचनाकर्ता/मुखबिर के बताये स्थान के पहले थाना मोबाईल गाड़ियो को एक साईड मे खड़ा किया व पैदल पैदला लुकते छुपते उस स्थान पर पहुँचे जो गुजरी बायपास से कुछ आगे यात्री प्रतिक्षालय के आगे धामनोद की तरफ से सर्विस रोड़ के नीचे छिपकर बैठे थे आने जाने वाले वाहनो की रोशनी में देखते 4-5 व्यक्ति सर्विस रोड़ के नीचे लुके छुपे मिले ज वर्दीधारी पुलिस कर्मियो को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकङा जिनमे 01. रोहन उर्फ रोशन मोहरे पिता मुकेश मोहरे जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम कछवानिया तहसील धरमपुरी जिल धार के कब्जे से एक लोहे का हाथ का बना देशी कट्टा बरामद हुआ 02. कृष्णा पिता राजाराम ओसारी उम्र 19 साल जाति भील निवासी कछवानिया तहसील धरमपुरी जिला धार के बाये हाथ मे लिये लोहे की धारदार तलवार जिसकी लम्बाड लगभग दो फीट जिसके पिछले भाग पर लोहे का मुठ हत्था लगा मिला तथा अन्य दो बाल आपचारीयो से एक लोहे का फल्या व एक बांस का डंडा जप्त किया गया तथा भागे हुये व्यक्ति का नाम पुछते बंटी पिता सतीश जाति भील निवास कछवानिया के पास भी अवैध हथियार हाथ का बना बारह बोर का बना देशी कट्टा होना बतया। घटना की विस्तृत पुछता हेतु आरेपीगणो को अभिरक्षा मे रखा गया मुखबिर सुचना मुजब व्यस्त मार्ग पर रात्री मे मय हथियार के लेस होकर अपन उपस्थित छुपाते हुये पुलिस को अचानक देखकर भागने का प्रयास करने पर पकड़े गये व्यक्तियो एवं बाल आपचारीक द्वारा इस जगह संगमत होकर एबी रोड़ किनारे सर्विस रोड़ पर देशी कट्टे व धारदार हथियार लेकर लुट पाट एवं डकै जैसी घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुये उक्त स्थान सुनसान होकर रात्री मे अधिक यात्री बसे आती जाती है पर सभी आरोपीगणो व बाल आपचारियो को कृत्य धारा 310(4), 310 (5) बी.एन.एस. एवं 25,27, 25 (बी) आर्म्स एक्ट दण्डनीय पाया जाने से आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


उक्त प्रभावी कार्यवाही दौरान आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी धामनोद श्री प्रवीण ठाकरे,



निरीक्षक विजय वास्कले, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, प्रआर. 267 मुनसिह मोहनिया, आर. 1190 अजय पंवा आर. 1188 मनीष राठौर, चालक आर. 374 श्यामलाल यादव, सैनिक 273 रामसिह की सराहनीय भूमिका रही।


गिरफ्तार शुदा आरोपीगण


1. रोहन उर्फ रोशन मोहरे पिता मुकेश मोहरे जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम कछवानिया थाना धामनोद


2. कृष्णा पिता राजाराम ओसारी उम्र 19 साल जाति भील निवासी कछवानिया तहसील धरमपुरी जिला धार


तथा दो अन्य बाल आपचारी


फरारी आरोपी


1. बंटी पिता सतीश जाति भील निवासी कछवानिया थाना धामनोद


जप्तशुदा मश्रुका 


घटना में आरोपीयो से 01 देशी कट्टा मय जिन्दा कारतुस एवं एक लोहे का धारदार फलिया, एक लोहे की

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here