धामनोद//नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया "श्रावणी उपाकर्म"
*नार्मदीय ब्राह्मण समाज इकाई धामनोद के द्वारा श्रावणी उपाकर्म का आयोजन नर्मदा तट खलघाट पर आयोजित किया गया। जिसमें धामनोद क्षैत्र के आसपास के समस्त बंधुओ ने श्रावणी की। सर्व प्रथम हेमाद्रि के साथ श्रावणी प्रारंभ की गई। उसके उपरांत सभी बंधुओं ने अमरनाथ मंदिर में सप्त ऋषियों का पुजन हवन करके पवित्र जनेऊ धारण की। आचार्य श्री दत्तात्रेय जी शर्मा द्वारा कर्म करवाया गया। धामनोद, खलघाट, कुंआ, मगरखेडी, निमरानी आदि जगहों के ब्राह्मण बंधु श्रावणी उपाकर्म में शामिल हुए।*
जानकारी नार्मदीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने दी
No comments:
Post a Comment