अवैध लकड़ी से भरी आईसर जब्त, उड़नदस्ते की कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर मानपुर में गाड़ी जब्त
धार/इंदौर। जिले में वन संपदा की अवैध तस्करी को लेकर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईसर वाहन को पकड़ा है। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उड़नदस्ता और मानपुर वन विभाग की संयुक्त टीम ने मानपुर स्टॉप के पास यह कार्रवाई की। पकड़ा गया वाहन क्रमांक MP04-2535 अवैध लकड़ी से भरा हुआ था और उसे पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में खाली किया जाना था।
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही वन विभाग की टीम ने वाहन को रोकने की कोशिश की, चालक वाहन भगाने लगा। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आईसर को रोका और वाहन को अपने कब्जे में लिया। जांच के दौरान पाया गया कि वाहन में भारी मात्रा में अवैध कीमती लकड़ी लदी थी,और चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
फिलहाल वाहन को जब्त कर मानपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा कराया गया है। अधिकारी लकड़ी की मात्रा और प्रजातियों की जांच कर रहे हैं।
वन विभाग इस तस्करी के पीछे संभावित गिरोह की जांच में जुट गया है और इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगामी दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
No comments:
Post a Comment