गोदाम में रखे डालर चना, कार में भरकर बदमाश भागे। पुलिस ने 24 घंटे में सफलता पाते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
काकड़दा// काकड़दा चौकी क्षेत्र के ग्राम आशापुर में, 2 दिन पूर्व एक गोदाम में रखे डालर चना, कार में भरकर बदमाश भाग गए थे । गोदाम मालिक कि शिकायत पर, पुलिस द्वारा आसपास सर्चिंग कि जा रही थी । पुलिस ने 24 घंटे में सफलता पाते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । जहां से सभी आरोपी को जेल भेजा गया ।
काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया की , चौकी क्षेत्र के ग्राम आशापुर में, 2 दिन पूर्व रात को धार जिले के गुजरी निवासी अखिलेश सिंघल के गोदाम में रखे करीब 11 डालर चने के बोरे, चोरी हो गए थे । जिसकी मालिक द्वारा हमें सूचना दी गई थी । जिसके बाद से ही हम आसपास तलाश कर रहे थे । इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक इक्कों कार आसापुर क्षेत्र में घूम रही है। शंका होने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा, उसी रास्ते पर जाकर , एक कार एवं उसमें बैठे पांच लोगों को पकड़ा गया एवं पूछताछ की गई। जिसमें संतुष्ट जवाब न मिलने पर सभी को पकड़कर चौकी पर लाया गया। जहां पर पूछताछ करने पर बदमाशों ने आशापुर गोदाम में चोरी करने कि बाद को कबुल किया गया । पुलिस ने इक्को गाडी क्र MP-09-CR-0761 , कार सहित कार चालक करण पिता रामेश्वर मालवीय उम्र 27 साल निवासी ग्राम नवरंगपुरा फल्या सिरालियामाल , रोहित पिता सुखलाल बारिया उम्र करीबन 21 साल निवासी ग्राम नवरंगपुरा , अरूण पिता मोरसिह चौहान उम्र करीबन 22 साल निवासी ग्राम नवरंगपुरा फल्या सिरालियामाल , राजा पिता दिनेश भावरे उम्र करीबन 20 साल निवासी ग्राम नवरंगपुरा फल्या सिरालियामाल , विक्रम पिता ओकार भावरे उम्र करीबन 27 साल निवासी ग्राम नवरंगपुरा फल्या सिरालियामाल थाना मंडलेश्वर जिला खरगोन को गिरफ्तार कर, न्यायालय पेश कर, सभी आरोपीयों को जेल भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment