धामनोद//कार से घाटाबिल्लौद अपने परिवार को छोड़कर,धामनोद अपने घर लौट रहे व्यक्ति पर, असफल लूट का प्रयास।
बीच सड़क पर लूट की कोशिश, लुटेरों ने कार को मारा लट्ठ,अन्य वाहनों को देख लुटेरे भागे, कार चालक सुरक्षित।
सराय किले के पास असफल लूट प्रयास, दो थानों की पुलिस ने शुरू की नाकाबंदी।
दो थानों धामनोद और नालछा पुलिस सक्रिय होकर, मौके पर पहुंचकर, जांच की तेज।
धामनोद//धार जिले के नालछा थाना क्षेत्र के सराय किले के 1 किलोमीटर आगे एक हैरान करने वाली घटना घटित हुई, जहां बेगंदा निवासी संजय गोस्वामी कार से अपने परिवार को घाटाबिल्लोद छोड़कर,अपने घर धामनोद की ओर लौट रहे थे। इस बीच सराय किले से एक किलोमीटर आगे, दो मोटरसाइकिलों एक पल्सर और एक अपाचे, जिन पर दो-दो व्यक्ति सवार थे, कुल चार लुटेरों ने, संजय की आर्टिका कार को रोकने का प्रयास किया। यह घटना उस समय घटी जब संजय गोस्वामी अपनी कार में अकेले यात्रा कर रहे थे। इन लुटेरों में से एक के पास लट्ठ था, जबकि दूसरे के पास कट्टा था। पहले तो इन लुटेरों ने संजय की कार पर लट्ठ से हमला किया और उसे रोकने का प्रयास किया। और लुटेरों ने, कार के आगे आकर कट्टा दिखाया। जिससे उन्होंने लूट की कोशिश की। हालांकि, संजय की किस्मत अच्छी रही, क्योंकि उसी वक्त पीछे से कुछ और गाड़ियां आईं, जिससे लुटेरे घबराए और मौके से भाग गए। लेकिन संजय गोस्वामी की गाड़ी को नुकसान हुआ, गाड़ी का कांच टूट गया, लेकिन किसी प्रकार से वह घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। घटना की जानकारी लगते ही धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, धामनोद थाना प्रभारी संतोष दूधी, और नालछा थाना प्रभारी राहुल चौहान ने तत्काल क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। चूंकि यह घटना दो थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आती है, दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस सक्रिय हो गई और इस मामले की जांच शुरू कर दी। वही संजय धामनोद थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि, उनके साथ एक असफल लूट का प्रयास किया गया ।
No comments:
Post a Comment