स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर संकुल केंद्र धामनोद में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
धामनोद// स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन करके सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार महोदय श्री कृष्णा पटेल के द्वारा मां सरस्वती और विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर ओर माल्या अर्पण किया गया तत्पश्चात सूर्य नमस्कार एवं अन्य योग आसान किए गए तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का संदेश सुनाया गया जिसके बात श्री पटेल साहब ने युवाओं से संवाद किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया उन्होंने बताया कि में भी एक साधारण से कृषक परिवार से आया हु और एक शासकीय शाला में ही पढ़ा हु यदि आपको भी आगे बढ़ना है तो आप एक लक्ष्य निर्धारित करे और उसकी प्राप्ति तक रुके नहीं आप सफल जरूर होने साथ ही उन्हें चाइना मांझे से होने वाले नुकसान बताए ओर युवाओं से उन्हें न खरीदने का संकल्प भी दिलवाया ओर कही ऐसा मांझा बिकता हे तो ऐसे दुकानदार पर कठोर कार्यवाही का संदेश भी दिया कार्य क्रम के दौरान संकुल प्राचार्य श्री मति सुशीला केसरी समस्त स्टाफ बच्चे ओर ब्लाक योग प्रभारी गौरव जोशी सुनील वर्मा खेल प्रशिक्षक अजय पगारिया मौजूद थे । कार्यक्रम का आभार ब्लाक योग प्रभारी गौरव जोशी ने माना
No comments:
Post a Comment