धार धामनोद घाट क्षेत्र में बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं, ट्रक चालकों में भय।
गुजरी मार्ग पर,घाट क्षेत्र में, बदमाशों ने ट्रक में की लूटपाट की कोशिश , चालक ने धामनोद थाने दी सूचना भारुड़पूरा घाट क्षेत्र में ट्रक से मक्का और खल लूटने की कोशिश।
10 से अधिक मक्का की बोरियां एवं पांच से अधिक खल की बोरियां लुटेरों ने फेंकी सड़क पर
धामनोद// धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत,धार धामनोद गुजरी मार्ग पर ,भारुड़पूरा घाट क्षेत्र में एक बार फिर अब अज्ञात बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। बीती रात दो ट्रक को निशाना बनाते हुए आरोपियों ने मक्का एवं मवेशियों को खिलाने वाली खली से भरे ट्रक में लूटपाट करने की कोशिश की। भारुडपुरा घाट में बड़े ही शातिर तरीके से बदमाश चलते हुए ट्रक में चढ़ गए और त्रिपाल काटकर खल की बोरियां एवम मक्का की बोरियां चलते ट्रक से सड़क पर फेंक दी।
ट्रक चालकों के अनुसार घाट क्षेत्र में लोडिंग वाहन की गति धीमी होती है इसका फायदा उठाकर , लोडिंग वाहन पर चढ़ जाते हैं। ट्रक चालकों ने बताया कि, रात में भी आरोपी, ट्रक क्रमांक एमपी 09 HG 6366 पर चढ़ गए और लूटपाट करने की कोशिश की गई। जिससे ट्रक चालक बगड़ी फाटे पहुंचे यहां से डायल 100 को उन्होंने सूचना की थी। ट्रक चालक मुबारक खान ने बताया कि, खरगोन से मक्का से भरे ट्रक को लेकर बदनावर जा रहे थे । रात को करीब 2:00 बजे के आसपास घाट क्षेत्र में बदमाशों ने, मक्का के ट्रक से करीब 10 से 12 बोरियां ट्रक से गिरा दी। साथ ही उनके आगे जा रहे खल से भरे हुए ट्रक में भी करीब 5 से अधिक खल की बोरियां लुटेरों ने सड़क पर फेंक दी थी।
इधर धामनोद के पलाश क्षेत्र के एक अन्य व्यापारी नंदराम नायक ने भी बताया कि बीते कुछ दिन पूर्व उनके भी मक्का से भरे ट्रक में आरोपी ने लूटपाट की घटना की थी और मक्का से भरी बोरियां लूट ली थी। इधर अब घाट क्षेत्र में हो रही लूटपाट की घटना के बाद रात में वाहन चालक घबरा रहे हैं। लोगों की मांग है कि, इन लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए। फिलहाल धामनोद पुलिस द्वारा , जांच की जा रही है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment