ग्राम पंचायत शाला के सरपंच सचिव के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार पंच की नहीं ही रही सुनवाई - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 10 December 2024

ग्राम पंचायत शाला के सरपंच सचिव के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार पंच की नहीं ही रही सुनवाई

 ग्राम पंचायत शाला के सरपंच सचिव के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार पंच की नहीं ही रही सुनवाई

--------------------------------------------

पिछले 6 महीनों से निर्वाचित पंच भ्रष्टाचार संबंधित दस्तावेजों को लेकर दर-दर भटक रहा है, नहीं हो रही कहीं भी सुनवाई

----------&---------------------------------

खलघाट घर जिला अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत धरमपुरी की ग्राम पंचायत शाला में राजनीतिक रसूख रखने वाले सरपंच एवं भ्रष्टाचारी सचिन की मिली भगत से मनरेगा एवं पंचायत खाते से नगद राशि का भारी दुरुपयोग से संबंधित दस्तावेज लेकर ग्राम पंचायत के ही निर्वाचित पंच के द्वारा जनपद पंचायत धरमपुरी से लेकर जिला पंचायत धार एवं जनसुनवाई कलेक्टर ऑफिस की देहलीज़ पर भी माथा टेकने के बाद आज दिनांक तक  किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही तो दूर ठीक से जांच भी नहीं करवाई गई निर्वाचित पंच के द्वारा थाना धामनोद तहसीलदार धरमपुरी एसडीएम मनावर भी आवेदन के माध्यम से गुहार लगाई लेकिन एक भी अधिकारी के कानों पर जू तक नहीं रैगी, निर्वाचित पंचायत द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में पोद्दार ओपन के नाम से लाखों रुपए की राशि निकाली गई लेकिन मात्र कुछ जगहों पर पौधारोपण कर इति श्री कर लाखों रुपए के बिल निकाल लिए गए ऐसे ही कहीं भ्रष्टाचार संबंधित बिल बिलों का पुलिंदा बनाकर दर-दर भटक रहा है ग्राम पंचायत शाला के पंच सावन वानखेडे के द्वारा उक्त जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here