खरगोन के थाना बलकवाड़ा क्षेत्र के गांव रेगवा में रात्रि में भटक रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डायल-100 ने घर पहुंचाया* 🚔🚨
खरगोन// दिनाँक 09-12-2024 को रात्रि मे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, खरगोन के थाना बलकवाड़ा क्षेत्र के ग्राम रेगवा में एक बुजुर्ग महिला मिली है, जो अपने घर का रास्ता भूल गई थी, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को थाना प्रभारी रितेश यादव ने मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-100 स्टाफ आरक्षक 582 राधेश्याम दुबेला और पायलेट संतोष पटेल ने मौके पर पहुँचकर महिला से पुछताछ की, महिला बुजुर्ग होने से घर का रास्ता भूल गई थी महिला से नाम पता पूछा तो बुजुर्ग महिला ने अपना नाम कमला बाई पति सुखलाल राठौड़ उम्र 70 साल निवासी मगरखेड़ी बताया उसके बाद आरक्षक 582 राधेश्याम दुबेला व डायल 100 पायलेट संतोष पटेल महिला को डायल 100 से महिला के ग्राम मगरखेड़ी में लेकर पहुंचे लोगों से महिला का घर पता कर व तस्दीक कर परिजन उसका लड़का ओमप्रकाश राठौर को महिला सुपुर्द की गई जिन्होंने पुलिस स्टाफ को धन्यवाद दिया
No comments:
Post a Comment