धामनोद लोकसभा निर्वाचन 200 मै पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का द्वितीय चरण के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण प्रारंभ
लोकसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी 2024 के चलते गुरुवार 18 अप्रैल शासकीय बालक उ मा वि धामनोद में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का द्वितीय चरण के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे विधिवत प्रारंभ हुआ ,सर्वप्रथम वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा ने मास्टर ट्रेनर दिनेश चौधरी के साथ प्रशिक्षण के लिए निर्धारित चारो कक्षो में पहुंचकर प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रशिक्षणार्थियों सहित मास्टर ट्रेनर्स को दिए प्रत्येक कक्ष में औसतन 50 प्रशिक्षणार्थी एवं 4 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे है
दोपहर पश्चात ए डी एम अश्विनी कुमार रावत प्रशिक्षण स्थल पहुंचे तथा सभी प्रशिक्षण कक्षों में जाकर प्रशिक्षणार्थियों एवम मास्टर ट्रेनर्स से रूबरू हुए व आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल,प्रशिक्षण नोडल अधिकारी नीता श्रीवास्तव,सहायक नोडल अधिकारी सुशीला केशरी उपस्थित थे प्रशिक्षण उपस्थिति प्रभारी मान स्वरूप वास्केल के अनुसार आज 198 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे निर्वाचन सुपरवाइजर धीरेंद्र मलतारे तथा मेन पावर मैनेजमेंट नोडल अधिकारी विरसिन्ह राजपुत ने भी प्रशिक्षण स्थल का जायजा लिया
ई डी सी नोडल अधिकारी शिवपालसिंह बेस ने अपनी टीम के साथ कर्मचारियों के फार्म इकट्ठे किए सहायक निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा के निर्देश पर प्रशिक्षण स्थल पर आंचल कक्ष व सिक रूम स्थापित किए गए समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो.अर्जुन गोरे व सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई
No comments:
Post a Comment